Earn Money Online in Hindi

आज कल हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता हैं. फिर वोह एक जॉब करने वाला या फिर एक विद्यार्धी हो या फिर हाऊस वाइफ हो सभी को पैसे के दरकार रहेती हैं. इस लेख में हम आपको Earn Money Online के बारे में बताएंगे जिससे आप आपकी हर जरूरत पूरा कर सकते हैं.

हर इंसान को किसी न किसी क्षेत्र में रूचि होती हैं. तो आपको उसी रूचि का इस्तेमाल करके Online Earning करना है. आप जिस क्षेत्र में ज्यादा जानकारी रखते है या जिसमें आपको ज्यादा जानकारी है उसी चीज को आप उन लोगों के साथ शेयर करना है लोगों को सिखाना है क्योंकि जरूरी नहीं है कि हर इंसान को उस क्षेत्र में उतनी ही जानकारी हो जितनी कि आपको है.

तो आप समझ गए होंगे की ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको अपने टैलेंट का अपने रूचि या जानकारी का इस्तेमाल करना है और Online Earning Without Investment पैसा कमाना बिल्कुल सही तरीका है. तभी तो हम यह जानकारी आप लोगों के साथ इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर कर रहे है.

Earn Money Online in Hindi

Earn Money Online

इस भाग दौड़ वाली जिंदगी में हम किसी भी बिजनेस को देखते हैं. तो उसमे बहोत सारे उतार चढ़ाव होते हैं और कभी-कभी किसी दूसरे की गलतियोंसे नुक्सान भी झेलना पढ्जाता हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसा बिजनेस बताने जारहे है जो की दूसरों पर निर्भर नहीं हैं.

Earn Money Online यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके लिए आपको अपने टैलेंट अपनी रूचि, जानकारी,धैर्य का इस्तेमाल खुद करना पड़ता है और जितनी महेनत करोंगे उतनाही आप यहाँसे पैसा कमा सकते हो. हम आपको ऐसे तरीके या वेबसाइट बताएँगे की जिसके माध्यम से आप इंटरनेट से Online Earning App Unlimited Refer & Earn कर सकते हो. चलिए अब हम आपको बताते हैं.

आज कल इंटरनेट पर online earning without investment वाला बिज़नेस सोशल मीडिया

अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है और एक इंटरनेट की अच्छी सुविधा हैं तो आप इस की मदद से घर बैठ कर भी पैसा कमा सकते है. इसके लिए आपके पास कोई एक टैलेंट की जरुरत होती है जैसे डेटा एंट्री, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, टीचिंग, ग्राफ़िक्स डिजाईन, डेटा एनालिस्ट (data analyst), स्टोरी राइटर अनालयेस या किसी विषय की जानकारी इत्यादि.

अगर आपके पास कोई स्किल्स/टैलेंट है तो इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जहा से काम ले सकते है और जब आप उससे पूरा कर के देंगे तो उसके बदले आपको पैसे मिलते है. इन साइट्स पर जाकर आपको अपना अकाउंट बनाना होता है और आप काम करने का क्या चार्ज लेते है वो रेट लिखना होता है फिर आप यहाँ से प्रोजेक्ट बिड कर के काम ले सकते है जब उससे पूरा कर के देंगे तो बदले में आपको पैसे मिलते है और आपके कमाई का कुछ प्रतिशत ये वेबसाइट अपना सर्विस चार्ज के रूप में लेती है.

यह कुछ फ्रीलांसिंग वेबसाइट के नाम निम्म लिखित है

  • Freelancing.com
  • UpWork
  • Fiverr
  • 99designs
  • Peopleperhour
  • Truelancer
  • GetaCoder.com
  • Craigslist
  • Topal
  • Guru
  • Freelance Writing Gigs
  • College Recruiter

इस तरीके से आप घर बैठ कर फ्रीलांसिंग कर ऑनलाइन पैसा कमा सकते है.

डेटा एन्ट्री

अगर आपके कंप्यूटर का ज्ञान हैं और टाइपिंग मैं आप महारत रखते हो तो डेटा एन्ट्री एक बहेतर विकल्प हैं. आप ऑनलाइन के माध्यम डेटा एन्ट्री का काम पूरा के पैसा कमा सकते हो. इस स्किल के माध्यम से आप इंटरनेट पर आप का प्रोफाइल बनाकर उसमे आपके काम के प्रतिक मालूमात को दर्शाकर ऑनलाइन से काम पा सकते हो और हर एक काम की फी आप खुद ही तय कर सकते हैं.

आपको आपके प्रोफाइल के हिसाब से इंटरनेट कई वेबसाइट मिलिंगी जो आप को काम दिला सकती हैं. और इनका एक पेमेंट माध्यम होता हैं जिस से आप को आप के काम का मेहनताना मिलता हैं और इन वेबसाइट को काम दिलाने के बदले वो आप से कुछ फी लेते हैं.ऑनलाइन डाटा एंट्री करने के लिए विश्वसनीय वेबसाइट के नाम कुछ निम्म लिखित है जहा से आप डेटा एन्ट्री का काम ले सकते है. इन सभी साइट पर आपको ऑनलाइन डेटा एन्ट्री करने का काम मिल जाता है.

ऑनलाइन डाटा एंट्री करने के लिए विश्वसनीय वेबसाइट के नाम कुछ इस प्रकार से है

  • Fiverr
  • freelancerCircle.com
  • WorkNHire.com
  • elance.com
  • Guru.com
  • 2Captcha
  • Upwork.com
  • PeoplePerHour.com

यूट्यूब के माध्यम से चैनल शुरू करके Online Earning Money करना

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो आज यूट्यूब भी एक बेहतरीन माध्यम online earning money के लिये। अगर आप के पास किसी एक जिज की जानकारी हैं और आप उस को अपना जूनून बनाना चाहते हो तो उससे से जुड़ी वीडियो बना कर आप यूट्यूब पर अपलोड कर आप इससे पैसे कमा सकते है. इस के लिय आप का खुद का यूट्यूब चैनल होना चाहिये और खुद की विडिओ होनी चाहिए.

यूट्यूब पर आप आपकी मनपसंद जानकारी की मालूमात विडिओ के माध्यम से लोगो के साथ साझा करेंगे तो देख्नेगे कुछ ही समय में आपके पास बहोत सारे लोग आपके यूट्यूब चैनल पर जुड़ जायँगे जीस को हम ऑनलाइन की भाषा में सब्सक्राइबर्स कहते है. जैसे जैसे आप अपनी यूट्यूब चैनल पर गुणवत्ता युक्त (quality Contain Upload) अपलोड करेंगे उसी के साथ आपके के सब्सक्राइबर्स बढ़ते रहेंगे जिस की वजहा से आप के चैनल पर आप google ads applied कर सकेंगे और आपके यूट्यूब चैनलसे विज्ञापनों से कमाई शुरू होजायँगी.

आज के समय में हर कोई यूट्यूब से अच्छा खासा पैसा कमा रहा हैं लेकिन जिस किसी के भी पास गुणवत्ता युक्त जानकारी लगातार काम करने और महेनत करने की क्षमता और धैर्य है तो आप यूट्यूब के माध्यम से online earning money कर सकते हो.

खुद के बनाय पाठ्यक्रम ऑनलाइन बेचकर

अगर आप किसी विषय में अधिक रूचि रखते है और आप उससे किसी को आसानी से सीखा सकते है तो आप इससे भी पैसे कमा सकते है. आप अपना खुद का अध्य्यन विषय वस्तु (कोर्स कंटेंट) बनाये और उसके बाद कोर्स बेचने वाले साइट पर अपना अकाउंट बनाये और कोर्स को अपलोड कर बेचे.

ऑनलाइन कोर्स बेचने के लिए आप इन वेबसाइट पर जा सकते है.

  • Udemy
  • Thinkific
  • LearnDash
  • Teachable.

Earn Money Online

ऑनलाइन ट्यूशन के माध्यम से

मेरे अजीज दोस्तों अगर आपके पास किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी है और आप पढाने में महारत रखते हो तो ऐसे में बहुत सारे ऑनलाइन वेबसाइट है जहा पर आप घंटे के हिसाब से अपना चार्ज कर बच्चो को पढ़ा सकते है और ऑनलाइन कमाई कर सकते है. अगर आप को पढानेमें महारत हासील है तो आप इन साइट्स पर घंटो के हिसाब से टुटर मिलते है तो इस से अपने विषय के अनुसार प्रति घंटे का चार्ज सेट कर अच्छा कमाई कर सकते है.

ऑनलाइन पढ़ने के लिए कुछ साइट्स का नाम इस प्रकार से है.

  • Tutor.com
  • Learnpick.com
  • Urbanpro.com
  • TutorMe
  • Vedantu

एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग का एक अयेसा माध्यम है जो के हर एक व्यक्ती की जरूरत को पूरा करने की ताकत रखता है. यह एक तरहा की स्किल बेस व्यापार हैं जो के बड़ी कंपनियों के वस्तु को ग्राहक तक पहोचाता है. जिसमें लोग अपने किसी सोर्स जैसे वेबसाइट, ब्लॉग और सोशल मीडिया की मदद से किसी दूसरे कंपनी या संगठन (आर्गेनाईजेशन) के उत्पात (प्रोडक्ट) को मार्केटिंग कर खरीदने के लिए सिफारिश करते हैं

एफिलिएट मार्किटिंग मै बड़ी कंपनियां अपना एक पार्टनर प्रोग्राम चलाती है जिसे एफिलिएट प्रोग्राम कहा जाता है. अगर आपके वेबसाइट, ब्लॉग और सोशल मीडिया या फिर यूट्यूब चैनल है तो आप इनके प्रोग्राम को आसानी से ज्वाइन कर सकते है ज्वाइन करने के बाद आपको अपने वेबसाइट, ब्लॉग और सोशल मीडिया या यूट्यूब चैनल पर इनके प्रोडक्ट्स का लिंक शेयर करना होता है और जब आपके फॉलोवर या सब्सक्राइबर उस लिंक पर क्लिक कर किसी प्रोडक्ट को खरीदता है तो प्रोडक्ट की कीमत का कुछ हिस्सा कंपनी आपको कमीशन के रूप में देती है जो आपकी Online Earning होती है.

FAQ
Q. Online earning कैसे करें?
A.
1. आप वेब डिज़ाइन, एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग और प्रोग्रामिंग जैसे कई क्षेत्र में अपनी सेवाएं देकर पैसा कमा सकते हैं.

2. ब्लॉगिंग: यदि आपको वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक जेनेरेट करना आता है तो ब्लॉग आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं. ब्लॉगिंग से आप हजारों लाखों रुपये कमा सकते हैं.

3. फ्रीलांसिंग: ऐसी कई वेबसाइटें हैं जहां आप फ्रीलांस नौकरियां पा सकते हैं, जैसे कि अपवर्क, फाइवर और फ्रीलांसर डॉट कॉम.

Q. मैं ऑनलाइन कोई पैसा क्यों नहीं बना सकता?
A.यदि आप एक उच्च-परिवर्तनकारी उत्पाद बेच रहे हैं, तो आप प्रति दिन केवल कुछ विज़िटरो के साथ 
पैसा कमा सकते हैं, आप विज्ञापन से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको प्रति दिन कुछ हज़ार की आवश्यकता होगी.
ट्रैफ़िक के बिना, ऑनलाइन पैसे कमाने की उम्मीद न करें.

Q. कौन सा बिजनेस जल्दी पैसा देता है?

A. फ्रीलांसिंग तुरंत पैसा कमाने के विकल्पों में से एक है , क्योंकि फ्रीलांसर को प्रोजेक्ट पूरा होने के तुरंत बाद पैसा मिलता है. फ्रीलांसर द्वारा अपने कौशल और रुचि के अनुसार परियोजनाओं को चुना जा सकता है और उनके द्वारा किए गए काम की गुणवत्ता से ग्राहकों की संतुष्टि भी सुनिश्चित हो सकती है.

तो दोस्तों उम्मीद है की Online Earn Money इस लेख को पढ़ कर आप समझ गए होंगे. 
जैसे जैसे ऑनलाइन पैसे कमाने के नए तरीके हम प्राप्त करेंगे वैसे वैसे आप लोगो के साथ शेयर करते रहेंगे. 
आप को जानकारी कैसे लगी कमेंट कर जरूर बताये. अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करे.

Emir of Kuwait Shaikh Pass away

Kuwait’s Emir Shaikh, Nawaf al-Ahmad al-Jaber al-Sabah, Pass away on Saturday at the age of 86, local media have announced.

The cause of Aamir’s of kuwait shaikh death has not been revealed yet. The Sheikh said, “With great sadness, the Kuwaiti people, the Arab and Islamic nations and the friendly people of the world, mourn for the late His Highness the Amir Sheikh Nawaf Al Ahmed Al Jaber Al Sabah, who passed away today beside his Lord. ” His Emirati court minister, Mohammed Abdullah Al Sabah, said in a statement on local television.

Emir of Kuwait

Kuwaiti local television halted its regular program of Quranic verses before announcing the death of Nawaf al-Ahmad al-Jaber al-Sabah. Kuwait’s Emir Sheikh Nawaf al-Ahmad al-Sabah was hospitalized in November with a medical emergency.

Since that time, the oil-rich nation has been waiting for news about his health. local news previously reported that he had traveled to the United States for unspecified medical checkups in March 2021.

British Prime Minister Rishi Sunak expressed his condolences.

“Her Majesty was a great friend of Britain and we will remember fondly what she did for our bilateral relationship and the work she did to promote stability in the Middle East,” Sunak said in a statement released by his office.

Emir of Kuwait

About Emir of Kuwait- Shaikh Nawaf Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah

Born in 1937, Sheikh Nawaf was the fifth son of Sheikh Ahmad al-Jaber Al-Sabah, who served as Kuwait’s ruler from 1921 to 1950. He started his political career at the age of 25 as governor of Hawalli province, where he remained until 1978 when he started a decade as interior minister. Nawaf Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah was named crown prince in 2006 by his half-brother Sheikh Sabah Al-Ahmad Al-Sabah.

He was sworn in as emir in 2020 during the coronavirus pandemic, following the death of his predecessor, the late Sheikh Sabah Al Ahmad Al Sabah. The breadth and depth of emotion at the demise of Sheikh Sabah, known for his diplomacy and peacemaking, was felt across the region.

Sheikh Nawaf previously served as the Minister of Interior and Defense of Kuwait. Despite being part of the ruling Al Sabah family, his political fortunes were never certain. As Defense Minister, Sheikh Nawaf oversaw the rapid collapse of his military during Iraqi dictator Saddam Hussein’s invasion of his country in August 1990. He faced widespread criticism for his decisions during the war.

A letter reportedly sent to the country’s ruler at the time alleged that Sheikh Nawaf had ordered tank crews not to fire on Iraqi forces. The reasoning behind the said order is not clear. After years of war with Iran, Iraq’s battle-hardened forces easily took over the country. A US-led multinational force later drove the Iraqis out of Kuwait in Operation Desert Storm.

Al Sabah never published the findings of its investigation into the government’s actions surrounding the attack. “Our main goal is liberation. After we return, we will repair our house,” Sheikh Nawaf said in 1991. “You have to reform yourself and correct past mistakes.” He suffered a demotion and thereafter did not hold any cabinet-level post for nearly a decade and served as the deputy chief of staff of the country’s National Guard. Even upon his return, analysts did not consider him particularly active in government, although his low-key approach later attracted some Kuwaitis who eventually moved on from his wartime performance.

Emir of Kuwait

Sheikh Nawaf was largely an undisputed choice for the emir, although due to his advancing age analysts believed his tenure would be short. This was the third shortest tenure of any emir since Al Sabah ruled Kuwait in 1752. During his tenure, he focused on domestic issues as the nation grappled with political disputes – including an overhaul of Kuwait’s welfare system – that had prevented the sheikhdom from taking on debt. Despite earning immense wealth from its oil reserves, there is very little left in its coffers to pay public sector salaries.

In 2021, Sheikh Nawaf issued a long-awaited amnesty decree aimed at easing a major government impasse, pardoning and commuting the sentences of nearly three dozen Kuwaiti dissidents. He issued another just before his illness, aimed at resolving the political impasse that had led to three separate parliamentary elections in Kuwait under his rule.

“He earned his title – he has a nickname here, they call him ‘the Emir of Forgiveness,'” said Badr al-Saif, an assistant professor of history at Kuwait University. “ No one in modern Kuwaiti history has gone this far to reach the other side, to open up.” Kuwait is considered to have the Gulf’s freest parliament, relatively allowing dissent. Meanwhile, Gulf Cooperation Council states including Qatar, Saudi Arabia and the United Arab Emirates restored ties after years of boycotting Doha, easing regional tensions and allowing Sheikh Nawaf to focus on domestic issues.

The current crown prince, Sheikh Mishaal Al-Ahmad Al-Sabah, Deputy Ruler of Kuwait and another half-brother, is 83.

Bajaj launching new electric scooter

Bajaj Chetak का नया वेरिएंट जल्द ही होंगा लॉन्च,100 km/hr की रफ़्तार और 300 km की मिलेंगी रेंज.

भारत की सब से पुराणी और जानी मानी कंपनी बजाज जल्द ही अपने सबसे बहेतरीन और सफल चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में नये मॉडल लाने जा रहा हैं,  जिसमें हमें ज्यादा फीचर्स और ज्यादा रेंज देखने को मिलेंगी.

Bajaj launching new electric scooter

बजाज कंपनी के इलेक्ट्रिक चेतक को भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया गया है, क्योंकि लांच होने के कुछ महीनो बाद से ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री कई गुना तेजी से बढ़ने लग गई, बता दें अब इसका नया वेरिएंट लॉन्च हो चुका है जिसमें हमें शानदार फीचर्स साथ-साथ जबरदस्त रेंज और स्पीड भी देखने को मिलती है चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सब कुछ विस्तार से.

Bajaj Chetak launching new electric scooter- Urbane TecPac:

जो इसी महीने लॉन्च हुई हैं. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें 300 किलोमीटर की रेंज के साथ-साथ 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार देखने को मिलती है.

Urbane Banner 1392x580 1

मिलेगी बढ़िया रफ्तार 100km/hr

बजाज चेतक के इस नये वेरिएंट में अच्छी रफ्तार प्रदान की गई हैं. इस मैं हमें एक मजबूत और बेहतरीन बीएलडीसी हब  मोटर देखने को मिलती है जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी तगड़ी रफ्तार प्रदान की गई हैं. इस की टॉप स्पीड की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मैक्सिमम 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है.

चलेगा 300 किलोमीटर तक की रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें  ज्यादा क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है जिसको आप बाद में बड़ा भी सकते हैं, बताते है की इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में लगभग 113 किलोमीटर की रेंज दे सकता है,  और बैटरी को बढ़ाने के बाद यह स्कूटर 300 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर कता है, साथ ही में इस स्कूटर के साथ हमें इसका पोर्टेबल चार्जर भी देखने को मिलता है जो इसे फुल चार्ज लगभग तीन से चार घंटे में कर सकता है.

शानदार फीचर्स से लैस

इस Bajaj Chetak new electric scooter में हमें बहोत सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं. और आप के विश्वास पर खरी उतरने की कोशिश करानेमें कंपनी कामयाब होते नजर आरही हैं. मार्किट में मौजूद स्कूटर की तुलना में यह स्कूटर आप को इम्प्रेस करने में कोईभी कसर नहीं छोड़ती जो निम्म लिखित दर्शाय गये हैं.

  • मेटल बॉडी
  • बढ़िया बिल्ड क्वालिटी
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
  • इस कंसोल से डिस्प्ले पर स्पीड (ट्रिप मीटर, क्लॉक, बैटरी लेवल दिखाता है)
  • यह स्मार्टफोन मोबाइल एप्लीकेशन से भी कनेक्ट हो जाता है
  • आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्मार्टफोन मोबाइल से लॉक अनलॉक और सारी इनफार्मेशन चेक कर सकते हैं.
  • इसमें हमें एलईडी हेडलाइट,
  • टेल लाइट,
  • टर्न सिग्नल लैंप,
  • एलॉय व्हील,
  • ट्यूबलेस टायर,
  • रिवर्स मोड,
  • अंदर सेट स्टोरेज
  • और कई सुविधा भी देखने को मिल जाती है.

Bajaj Chetak new electric scooter- Urbane TecPac Video

शानदार कीमत

Bajaj Launch new electric scooter- Urbane Tec Pac  के इस नए वेरिएंट की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.21 लाख रुपया है, लेकिन कुछ राज्यों पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹17000 से ₹21000 तक की अलग-अलग राज्यों में सब्सिडी देखने को मिल जाती है जिसके बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और भी काम हो जाती है. अभी तो सरकार ने फेम-3 सब्सिडी का ऐलान किया हैं जिस से इलेक्ट्रिक सिग्मेंट मैं बहोत ज्यादा फरक देखने को मिलेंगा.

 Disclaimer:  इस जानकारी का उद्देश्य केवल तकनीकी और इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में जानकारी प्रदान करना है. इस वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी किसी भी सामग्री का उपयोग आपकी खुद की जोखिम पर किया जाता है. हम इस वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए किसी भी सामग्री की सटीकता, पूर्णता, उपयोगिता या वैधता की कोई गारंटी नहीं देते हैं. हम इस वेबसाइट के उपयोग से उत्पन्न होने वाले किसी भी नुकसान, हानि या दावे के लिए जिम्मेदार नहीं हैं.

Mahaparinirvan Din 2023-

डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की वंशावली, परिवार के परिवार के सदस्यों की जानकारी

डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर परिवार का इतिहास: डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण Mahaparinirvan Din  6 दिसंबर 2023 को है. इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की वंशावली देखें.

Mahaparinirvan Din

Mahaparinirvan Din

हर साल 6 दिसंबर को भारतीय संविधान के जनक डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की पुण्य तिथि मनाई गई. एक महान समाज सुधारक और विद्वान के रूप में जाने जाने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर ने 6 दिसंबर, 1956 को अंतिम सांस ली, इसलिए उनकी मृत्यु तिथि को ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गाँव महू में हुआ था. चूंकि उनका जन्म महार जाति में हुआ था, इसलिए लोग उन्हें अछूत और नीची जाति का मानते थे. इसके कारण उन्हें अपने जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा.सामाजिक भेदभाव, जातिवाद और छुआछूत का सामना करते हुए भीमराव अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन समाज के गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया.उन्होंने समाज में छुआछूत, जातिवाद, भेदभाव जैसी बुराइयों को ख़त्म करने के लिए भी कई आंदोलन चलाए.डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अपने समय के एक राजनेता थे, जो सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहने के बावजूद पढ़ने और लिखने के लिए समय निकालते थे. इस दिन बाबा साहेब को याद किया जाता है और उनकी पुण्य तिथि यानी महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. आइये जानते हैं उनके परिवार की वंशावली.

मूल गांव

डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर (सकपाल) का परिवार मूलतः कोंकण के “अंबाडवे” गांव का निवासी था. बाबासाहेब के दादा मालोजी सकपाल भारतीय ब्रिटिश सेना में एक सैनिक के रूप में कार्यरत थे. उनके पुत्र यानि बाबा साहब के पिता रामजी भी भारतीय ब्रिटिश सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत थे. रामजी और उनकी पत्नी भीमाबाई के सबसे छोटे बेटे भीमराव हमारे डॉक्टर हैं बाबा साहेब अम्बेडकर.

Mahaparinirvan Din 2023- Dr. Babasaheb Ambedkar Family History

पहली पीढ़ी

मालोजी सकपाल और आयु सकपाल बाबासाहेब के दादा थे. ये भारतीय ब्रिटिश सेना में सैनिक थे. मालोजी को अंग्रेजी ताज की सेना में एक सैनिक के रूप में भर्ती किया गया था. सेना में अपनी नौकरी के कारण, मालोजीराव एक सैन्य स्कूल में पढ़ने में सक्षम थे. उन्हें रामानंद संप्रदाय में दीक्षित किया गया था.

दुसरी पीढ़ी

दादा मालोजी के 4 पुत्र और 1 पुत्री थी. आइए जानते हैं उनकी जानकारी. मीराबाई मालोजी सकपाल – डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की दादी विकलांग थीं और घर पर ही रहती थीं. बेबी भिवा की देखभाल मीराबाई द्वारा की जाती है. रामजी मालोजी सकपाल (1838-1913) – भारतीय ब्रिटिश सेना में सूबेदार के रूप में और बाद में एक सैन्य शिक्षक के रूप में सेवा की, डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर उनके पिता थे. भीमाबाई रामजी सकपाल (1896) – रामजी की पत्नी और डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की माँ.जीजाबाई रामजी सकपाल – रामजी की दूसरी पत्नी, और डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की सौतेली माँ

Mahaparinirvan Din- Video

तिसरी पिढी 

रामजी मालोजी सकपाल और भीमाबाई के अंतिम पुत्र रामजी सकपाल हमारे डॉक्टर हैं. बाबा साहेब अम्बेडकर. डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर और रमाबाई की कुल पाँच संतानें थीं. यशवंत, गंगाधर, राजरत्न, रमेश और इंदु (बेटी).यशवन्त के अलावा चार अन्य बच्चों की मृत्यु उनकी आयु के दो वर्ष के अन्दर ही हो गयी. केवल यशवन्त अम्बेडकर (भैयासाहब अम्बेडकर) ही बाबा साहब के वंशज रहे. डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की दूसरी पत्नी सविता अम्बेडकर (माईसाहेब) से कोई संतान नहीं थी. सविता अम्बेडकर एक बार गर्भवती थीं लेकिन बाद में उनका गर्भपात हो गया.

यशवन्त अम्बेडकर का विवाह मीरा अम्बेडकर से हुआ था. मीराबाई से उन्हें कुल चार बच्चे हुए. उनके नाम इस प्रकार हैं: प्रकाश (बाला साहेब), रमाबाई, भीमराव और अन्नदराज. यशवंतराव का निधन हो चुका है और मीरा और उनके चार बच्चे वर्तमान में जीवित हैं.

प्रकाश अंबेडकर की शादी अंजलि से हुई है और उनका एक बेटा सुजात है. रमाबाई की शादी प्रोफेसर और विद्वान आनंद तेलतुबंदे से हुई है और उनकी दो बेटियाँ हैं, जिनमें से एक विदेश में पढ़ रही है और दूसरी शादीशुदा है. भीमराव की एक बेटी है और आनंदराज के दो बेटे भी हैं जो छोटे हैं और स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई कर रहे हैं. अंबेडकर परिवार के ये सभी सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं, लेकिन सभी कमोबेश राजनीतिक-सामाजिक और अंबेडकरवादी आंदोलन के साथ-साथ बौद्ध आंदोलन से भी जुड़े हुए हैं.

Mahaparinirvan Din

भारतीय शेयर बाजार ऑल टाइम हाई – एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिये इन 2 स्टॉक्स को चुना है. जानिए स्टॉपलॉस व टारगेट समेत पूरी डीटेल

तारीख 01 जानेवारी 2023 को भारतीय शेयर बाजार ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया है. इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में निफ्टी 20268 अंको पर बंद हुआ. बाजार के जानकारों का मानना है कि शॉर्ट टर्म में करेक्शन आते रहेंगे, लेकिन लॉन्ग टर्म में भारत की ग्रोथ पर बाजार का भरोसा है. आने वाले कुचही समय में शेयर बाजार हाई पर हाई बनाते रहेंगा.

VPRPL Share Price Target

BmwVZIUi BSE Sensex India 1200x853 1
Credit-arabianbusiness

 

अगर आप शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से स्टॉक्स मे पैसा कामाना चाहते हैं तो सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में Vishnu Prakash R Punglia  (VPRPL)  और Paras Defence को आपके मुनाफे के लिए चुना है.

एक्सपर्ट की पहली पसंद Vishnu Prakash R Punglia है जिसे VPRPL के नाम से भी जाना जाता है. यह शेयर 205 रुपए पर बंद हुआ. यह एक इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो रेलवे, वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स, इरिगेशन जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए काम करती है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. रिटर्न रेशियो दमदार है. 200 रुपए का स्टॉपलॉस और 220 रुपए का टारगेट दिया गया है. 52 वीक हाई 228 रुपए का है. एक हफ्ते में इस शेयर में 5.3 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में करीब 10 फीसदी की मजबूती दिखाई है.

  • रु.205/- पर शेयर बंद हुआ
  • इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी (रेलवे, वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स, इरिगेशन जैसे प्रोजेक्ट्स)
  • मजबूत फंडामेंटल
  • रिटर्न रेशियो दमदार है.
  • 200 रुपए का स्टॉपलॉस
  • 220 रुपए का टारगेट
  • 52 वीक हाई 228 रुपए
  • एक हफ्ते में 3 फीसदी की गिरावट
  • एक महीने में 10 फीसदी मजबूती

Paras Defence

economy 2553893 960 720
Credit- india today

 

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद डिफेंस सेक्टर की कंपनी Paras Defence है. यह शेयर 711 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 848 रुपए और लो 445 रुपए है. DAC में 2.2 लाख करोड़ के डिफेंस ऑर्डर की मंजूरी मिली है जिसका फायदा इस सेक्टर की सभी कंपनियों को मिलेगा. फंडामेंटल्स मजबूत हैं. रिटर्न रेशियो अट्रैक्टिव है. शॉर्ट टर्म टारगेट 745 और 695 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

  • रु.711/- पर शेयर बंद हुआ
  • DAC में 2 लाख करोड़ के डिफेंस ऑर्डर की मंजूरी
  • मजबूत फंडामेंटल
  • रिटर्न रेशियो अट्रैक्टिव है.
  • 695 रुपए का स्टॉपलॉस
  • 745 रुपए का टारगेट
  • 52 वीक हाई 848 रुपए
  • 52 वीक लो 445 रुपए
  • एक हफ्ते में 36 फीसदी मजबूती की गिरावट
  • एक महीने में 36 फीसदी मजबूती
  • तीन महिने में 9.57 फीसदी की गिरावट